सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी या वायरल की तो होगा एक्शन, धारा 144 लागू

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में सोशल मीडिया (social media) पर कुछ लोग ऐसी  आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट वायरल कर रहे थे जिसके कारण सामाजिक विद्वेष की भावना एक दूसरे के प्रति पैदा हो रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए ग्वालियर जिले में धारा 144 लागू कर दी है। अब भड़काऊ पोस्ट करने पर सम्बंधित व्यक्ति और उस ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Gwalior Collector and DM Kaushlendra Vikram Singh) ने आज सोमवार को धारा 144 का आदेश जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि ग्वालियर जिले(Gwalior News) में सामाजिक, धार्मिक, जातीय आदि मामलों में भड़काऊ पोस्ट लिखी अथवा वायरल, शेयर की जा रही है।  जिसके कारण अनावश्यक आंदोलन, चक्काजाम, प्रदर्शन , आगजनी आदि की घटनाएं हो रही हैं।

ये भी पढ़ें – नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र, दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई का अनुरोध

ऐसा होने से सरकारी संपत्ति को नुकसान और जान माल को नुक्सान होता है।  इसलिए अब यदि कोई ऐसा करता है तो सम्बंधित व्यक्ति और उस ग्रुप का एडमिन उत्तरदायी होगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  डीएम ने एसपी को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – MP कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर! पदोन्नति में आरक्षण पर ताजा अपडेट, 1 सितंबर को अगली सुनवाई

गौरतलब है कि ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने के बाद ग्वालियर में सोशल मीडिया से लेकर सडकों तक प्रीतम लोधी  के खिलाफ समाज का गुस्सा फूटा था जिसके बाद कई जगह एफआईआर दर्ज की गई और फिर भाजपा ने प्रीतम लोधी को निष्कासित कर दिया, इसके बाद कुछ लोगों ने प्रीतम लोधी और लोधी समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र्र टिप्पणी की जिससे गुस्साए ओबीसी महासभा ने शहर में प्रदर्शन किया और एसपी ऑफिस का घेराव कर एफआईआर की मांग की।

ये भी पढ़ें – IMD Alert : UP, राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ के हालात की चेतावनी

इस सबके बीच भगवान् कृष्ण पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी वीरेंद्र बिसोतिया नामक व्यक्ति ने की। फेसबुक पर जय भीम, जय संविधान लिखते हुए उसने कृष्ण के आचरण को नहीं अपनाने, उनकी पूजा की जगह अंबेडकर की पूजा का अनुरोध अपने समाज से किया था।  बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् सहित हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया जिसके बाद विरदंर बिसोतिया नामक व्यक्ति के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी या वायरल की तो होगा एक्शन, धारा 144 लागू

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी या वायरल की तो होगा एक्शन, धारा 144 लागू


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News