देशभर के कृषि वैज्ञानिक उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार करने पर करेंगे चर्चा, केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किया सीड कांग्रेस का शुभारंभ

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Singh Tomar) ने आज रविवार को ग्वालियर (gwalior) में राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय के नव निर्मित दत्तोपंत सभागार का लोकार्पण कर यहां आयोजित 11 वीं नेशनल सीड कांग्रेस का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े…महाकाल थाली विज्ञापन मामले में बैकफुट पर आई Zomato, मांगी माफी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”