Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

RSS की बैठक में शामिल हुए अमित शाह, संघ प्रमुख से होगी एकांत चर्चा

-Amit-Shah-joining-RSS-meeting-in-gwalior

ग्वालियर।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय  प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिस्सा लिया।  वे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे।  महाराजपुरा विमानतल पर सांसद एवं  नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर सहित भाजपा  वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विमानतल से ही सीधे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में शामिल होने चले गए।  शिवपुरी लिंक रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर में आयोजित तीन दिवसीय बैठक में अमित शाह संघ  प्रोटोकॉल के हिसाब से एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हुए।  बैठक के बाद उनकी मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत से होगी।  संघ सूत्रों की माने तो ये एक सहज और शिष्टाचार भेंट होगी लेकिन वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य और लोकसभा चुनावों को देखते हुए अमित शाह और मोहन भागवत की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों की निगाहें भी  मुलाकात पर टिकी हैं।  माना जा रहा है कि अमित शाह यहाँ मोहन भागवत  उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा  करें।  हालाँकि संघ कल ही ये स्पष्ट कर चुका है कि इन बैठक में उम्मीदवारों के विषय में कोई चर्चा नहीं होगी।  केवल इस विषय पर चर्चा होगी कि लोग अधिक अधिक मतदान करने जाएँ।  

About Author
Avatar

Mp Breaking News