Gwalior News : राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद से कांग्रेस भड़क गई है, पूरे देश में कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया, ग्वालियर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की उसकी अर्थी निकाली, इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।
सूरत की कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में कल राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी और आज कोर्ट के फैसले के आधार पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी । राहुल की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद कांग्रेस भड़क गई है और देशभर में प्रदर्शन कर रही है।
ग्वालियर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, युवा कांग्रेस के नेताओं ने शहर में मोदी सरकार की अर्थी निकाली, वे जब इस अर्थी को ले जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई, कांग्रेस नेता नारेबाजी कर रहे था ” पीएम मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है।”
पुलिस जब मोदी सरकार की अर्थी को रोक रही थी तभी कांग्रेस के दूसरे गुट ने फूलबाग चौराहे पर सरकार का पुतला फूंक दिया। कांग्रेस प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जनता की आवाज संसद में उठाते थे जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने दबाने का प्रयास किया है लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है , जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट





