एंटी माफिया अभियान : फिर चला बुलडोजर, 01 करोड़ 65 लाख रुपये की शासकीय भूमि कब्जे से मुक्त

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। एंटी माफिया अभियान (Anti Mafia Campaign) के तहत ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की।जिला प्रशासन की टीम ने गिरवाई क्षेत्र में एक अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से 01 करोड़ 65 लाख रुपये की शासकीय भूमि मुक्त कराई।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Gwalior Collector Kaushlendra Vikram Singh) के निर्देश पर एंटी माफिया अभियान के तहत गुरुवार को एडीएम इच्छित गढ़पाले एवं एसडीएम अनिल बनवारिया के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई। गिरवाई निवासी बालकिशन बघेल ने ग्राम वीरपुर तहसील गिरवाई के सर्वे क्रमांक-95 रकबा 3300 वर्गफुट भूमि शासकीय पर अतिक्रमण कर रखा था। प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए भूमि से अवैध कब्ज़ा हटा दिया, कब्ज़ा मुक्त की गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य एक करोड़ 65 लाख रुपये है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....