ग्वालियर। अवैध हथियारों के खिलाफ जारी कार्रवाई के अंतर्गत आज ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक हथियारों के सौदागर को गिरफ्तार में सफलता मिली है जो पिस्टल की बड़ी खेप बेचने के इन्तजार में था।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेला रोड पर हथियारों की खेप की डील होने वाली है। उन्होंने एडिशनल एसपी क्राइम पंकज ���ांडे को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया । श्री पांडे ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छाबई को आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर जांच की तो वहां मेल ग्राउंड रोड पर गाटर वाली पुलिया के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया । उसने अपना नाम संदीप शर्मा निवासी ग्राम डोंडरी,मेहगांव जिला भिंड बताया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 32 बोर की 10 देसी पिस्टल और 4 जिन्दा राउंड बरामद हुए। जिसे वो पार्टी को बेचने आया था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि संदीप किसे ये हथियार बेचने आया था।