ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी है। कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। उधर ग्वालियर के ज्योतिषियों की राय में उन्हें भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है।
इस समय सबसे ज्यादा खुश कांग्रेस है जिसे अपना वनवास खत्म होता नजर आ रहा है और राजनीतिक विश्लेषक उसके पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी चौथी बार सरकार बनाने को लेकर उत्साहित है। लेकिन उसके नेता एंटी इनकंबेंसी को लेकर भीतर ही भीतर डरे हुए हैं । भाजपा नेता ज्योतिषियों की गणना के हिसाब से आने वाले दिनों में खुश हो सकते हैं। क्योंकि कांग्रेस और भाजपा की जन्म लग्न पत्रिका के हिसाब से उसका चौथी बार सरकार बनाने का सपना पूरा हो सकता है। ग्वालियर में चंद्र बदनी नाके पर रहने वाले ज्योतिषाचार्य प्रकाश शाक्य का दावा है कि भाजपा को 118 सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेसी 108 सीटों पर सिमट सकती है । यानी भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार मिल सकती है। लेकिन दूसरे ज्योतिषाचार्य सीताराम दुबे की गणना के अनुसार भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा लेकिन भाजपा कुछ बाहरी लोगों से के साथ मिलकर सरकार बना सकती है । ज्योतिषी मानते हैं कि अक्टूबर तक कांग्रेस का समय काल उसको फेवर कर रहा था लेकिन 6 नवंबर से भाजपा के ग्रह उसके फेवर में आने से उसे लाभ हो सकता है । गौरतलब है कि प्रकाश शाक्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा की महिला नेत्री अनुप्रिया पटेल, नरेंद्र तोमर को लेकर भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई थी। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी गणना के अनुसार भाजपा की सरकार बनाने के दावे संबंधी पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा है। उधर ज्योतिष सीताराम दुबे कहते हैं कि किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और जो दल बाहर से समर्थन लेकर सरकार बनाएगा वह ज्यादा दिन टिकेगी नहीं । अब 11 दिसंबर को ही पता चलेगा कि इन ज्योतिषियों की बात में कितना दम था।