डिप्टी रेंजर पर लाठियों से हमला, खेतों में दौड़कर बचाई जान, 9 महीने में दूसरी बार अटैक

Attack-with-sticks-on-deputy-ranger-in-gwalior

ग्वालियर। वन विभाग ग्वालियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर हरिवल्लभ चतुर्वेदी पर बदमाशों ने बीती रात उस समय हमला कर दिया जब वो ड्यूटी से लौट रहे थे। लूट के इरादे से आये चार बदमाशों ने  चतुर्वेदी को घेर लिया और  लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से बचने के लिए डिप्टी रेंजर चतुर्वेदी ने खेतों में दौड़ लगा दी और वहां पड़े पत्थर लुटेरों पर फेंककर अपनी जान बचाई। जिसके बाद लुटेरे धमकी देकर भाग गए। चतुर्वेदी ने साथियों के साथ पुरानी छावनी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया ।

डिप्टी रेंजर हरिवल्लभ चतुर्वेदी के मुताबिक उनकी ड्यूटी वीलपुरा चौकी,पुरानी छावनी में है। वे बीती रात ड्यूटी से लौट रहे थे वे लाल घाटी स्टोन पार्क के पास पहुंचे ही थे तभी तीन बदमाशो ने उन्हें घेर लिया बदमाशों के हाथ में लाठियां थीं। जबकि चौथा बाइक पर कुछ दूरी पर खड़ा था। बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। वे बदमाशों के शिकंजे से मुश्किल से निकलकर खेतों की तरफ भागे  । वहां कुछ पत्थर पड़े थे जिसे उन्होंने बदमाशो की तरफ फेंका  जिसके बाद बदमाश उन्हें धमकी देकर भाग गए। डिप्टी रेंजर पर हुए हमले की जानकारी लगते ही उनके साथी मौके पर पहुँच गए जिसके बाद सभी ने पुरानी छावनी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News