Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

हाईकमान को लिखी चिट्ठी पर बवाल, शिकायतकर्ता भाजपा नेता और पूर्व मंत्री का ऑडियो वायरल

audio-viral-advocate-bjp-leader-bhadauria-and-ex-minister-dhyanendra-sindh-

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के हार के बाद पार्टी प्रदेश में भले ही इसे लेकर मंथन करे लेकिन ग्वालियर में तो आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है । पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य  एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद से ग्वालियर की राजनीति में उबाल आ गया है। कल चिट्ठी लिखे जाने के बाद आज एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें माया सिंह के पति पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, एडवोकेट अवधेश भदौरिया से कह रहे हैं कि उन्होंने पत्र क्यों लिख दिया।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में इस बार भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा है उसने शहरी क्षेत्र की तीनों सीट गँवा दीं हैं. भाजपा जिले की छह सीटों में से केवल एक ग्वालियर ग्रामीण की सीट जीत पाई है।  और इस पर जो प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह जीते हैं वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के ख़ास हैं| इसके अलावा ग्वालियर सीट से चुनाव हारने वाले मंत्री जयभान सिंह पवैया और नरेंद्र सिंह तोमर दोनों एक दूसरे के विरोधी माने जाते हैं , ग्वालियर दक्षिण की सीट गंवाने वाले मंत्री नारायण सिंह पवैया के नजदीकी माने जाते है इसलिए नरेंद्र सिंह से पटरी नहीं बैठती ऐसा माना जाता है।  ग्वालियर पूर्व से चुनाव हारे सतीश सिंह सिकरवार भी नरेंद्र सिंह तोमर की गुड बुक में नहीं आते।  इसीलिए इन सीटों पर जमकर भितरघात के आरोप लगे है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News