Sun, Dec 28, 2025

सावधान, अनजान फोन कॉल पर ये एप डाउन लोड किया तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
सावधान, अनजान फोन कॉल पर ये एप डाउन लोड किया तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। धीरे धीरे पूरा सिस्टम ऑनलाइन होने के बाद ऑनलाइन क्राइम (online fraud) बढ़ रहा है। एप डाउनलोड करवाकर शातिर ठग लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। ग्वालियर में एक महिला के साथ पौने दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच पुलिस(Gwalior Crime Branch Police)  थाने ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) की ये घटना ग्वालियर (Gwalior News) की ललितपुर कॉलोनी में रहने वाली स्मृति जैन पत्नी मनीष जैन के साथ हुई। उन्होंने ICICI बैंक में अपने एकाउंट से जुडी कोई शिकायत करने के लिए कस्टमर केयर का टोलफ्री नंबर गूगल पर सर्च किया। नंबर मिलने के बाद उन्होंने उस पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें – सोनिया, राहुल, प्रियंका सहित इन बड़ी हस्तियों को HC का नोटिस , ये है पूरा मामला

थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए शिकायत के निराकरण कराने के लिए क्विक सपोर्ट एप डाउन लोड कराया और महिला से OTP पूछा।  OTP बताते ही महिला के एकाउंट से पौने दो लाख रुपये निकल गए।

ये भी पढ़ें – इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ढाबे पर पकड़ा सेक्स रैकेट, 8 पुरुष, 7 कॉलगर्ल गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद स्मृति जैन अपने पति के साथ क्राइम बैंच पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।  एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि शिकायत के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।  उन्होंने जनता से अपील की कि ऑनलाइन से जुडी कोई भी गतिविधि करते समय पूरी सावधानी रखें, नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ भी आपसे अपील करती है कि किसी को अपना पिन नंबर, OTP शेयर नहीं करें पूरी संतुष्टि होने के बाद ही ऑन लाइन से जुड़ी कोई भी गतिविधि संचालित करें।