Thu, Dec 25, 2025

किन्नर बनकर ब्यूटी पार्लर संचालिका को ठगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Written by:Mp Breaking News
Published:
किन्नर बनकर ब्यूटी पार्लर संचालिका को ठगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर । शहर की जनकगंज थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने किन्नर बनकर  ब्यूटी पार्लर संचालिका को सस्ता  सामान दिलाने का झांसा देकर 8 हजार रुपए  से ठग लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ऐसी और वारदात भी की हैं। 

जनकगंज थाना टी आई प्रीति भार्गव के मुताबिक थाना क्षेत्र के दानाओली में सिल्वर ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली रानी शाक्य ने शिकायत की थी कि उसके पास किन्नर रोशनी आई थी और सस्ता सामान दिलाने का झांसा देकर 8000 रुपये ले गई । उसने सामान नहीं दिलाया और पैसे भी वापस नहीं किये। शिकायत के बाद पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी कि तभी बीती रात चेकिंग कर कर रही पुलिस को किन्नर रोशनी दिखाई दी । पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने दौड़ लगा दी पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि रोशनी असली किन्नर ना होकर नकली किन्नर है और उसका असली नाम विकास मौर्य उर्फ रोशनी, उर्फ डॉली, अनु पुत्र राकेश मौर्य निवासी ललितपुर कॉलोनी है और वह लोगों को ठगने के लिए अपना नाम बदल लेता है ।पुलिस जांच में पता चला है कि विकास ने किन्नर बनकर शहर में कई वारदात की हैं। शहर के कई थानों में उसके खिलाफ लूट, चोरी  और ठगी के  मामले दर्ज हैं ।