Gwalior पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 लाख रुपये की स्मैक जब्त, दो सगे भाई गिरफ्तार

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने रक्षाबंधन से पहले नशे से सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने दो सगे भाइयों को 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है, दोनों भाई उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर ग्वालियर में अलग अलग क्षेत्रों में बेचते थे, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की है। इनके खिलाफ एक दर्जन एनडीपीएस के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राखी के त्यौहार और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में है, इसी क्रम में बीती रात मुरार पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल लेकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिए मुरार थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान में बेचने  की फिराक में खड़े हुए है।

स्मैक तस्कर की सूचना पर पुलिस ने घराबंदी कर पकड़ा 

सूचना के बाद अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच थाने और मुरार थाने की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही करने के लिए भेजा।  संयुक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान रामलीला मैदान के पास पहुंची, वहां पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल पर बैठे दिखे, पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

स्मैक तस्कर दो सगे भाई गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक जब्त  

पकड़े गये संदिग्धों का नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को श्रीनगर कालोनी मुरार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उनके पेंट की जेब में एक-एक प्लास्टिक की थैली मिली जिनमें स्मैक रखा हुआ मिला, दोनों तस्करों के पास मिली स्मैक की तौल कराने पर कुल 50 ग्राम स्मैक जब्त हुआ जिसकी कीमती लगभग 05 लाख रुपये बताई गई। पुलिस दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

कमीशन पर बिचवाते थे स्मैक, UP के मैनपुरी से लाये थे 

पकड़े गये तस्करों से प्रारम्भिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दोनों तस्कर सगे भाई हैं और उनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन एनडीपीएस के प्रकरण पंजीबद्ध है। यह हाल ही में मैनपुरी(उ.प्र.) से स्मैक लेकर आए थे और मुरार, गोले का मन्दिर, थाटीपुर तथा हजीरा क्षेत्र में पुड़िया बनाकर 250 रुपये में कमीशन पर लड़कों से बिचवाते थे।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News