Gwalior News : ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुरार और सिरोल थाना पुलिस के साथ मिलकर अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन तस्करों को उस समय गिरफ्तार किया है जब वे ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे, इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 12 देशी कट्टे, एक पिस्टल और 10 जिन्दा राउंड जब्त किये हैं, पुलिस बदमाशों से हथियार लाने वाले सोर्स और उन ग्राहकों की डिटेल ले रही है जिन्हें ये हथियार बेचने आये थे।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मुरार थाना क्षेत्र में लाल टिपारा गौशाला के पास मोटर साइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग में अवैध हथियार लेकर उन्हें बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दण्डोतिया को क्राइम ब्रांच की टीम भेजकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने लाल टिपारा गौशाला के पास की घेराबंदी
एसपी केनिर्देश मिलते ही एडिशनल एस्प्पी क्राइम राजेश दण्डोतिया ने सूचना की तस्दीक कराई फिर क्राइम ब्रांच और मुरार थाने की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान लाल टिपारा गौशाला के पास भेजा । पुलिस टीमों को सूनसान स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर दिखाई दिया, पुलिस टीम को देखकर उसने बाइक सहित भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
यूपी का तस्कर अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
पकड़े गये संदिग्ध के पास मिले पिट्ठू बेग को चैक किया गया तो उसमें 315 बोर के 06 देशी कट्टे एवं 04 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल मिला। पुलिस ने अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मैनपुरी (उ0प्र0) का रहने वाला है व अपने एक अन्य साथी से साथ मिलकर इन हथियारों को स्थानीय सप्लायर्स को बेचता है।
पुलिस पूछताछ में अपने साथी का सुराग भी दिया
पुलिस ने उसके साथी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनसे बताया कि वह कुछ देर में बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर मिलने वाले थे। उक्त तस्कर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने तस्कर के बताये स्थान बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर जाकर देखा तो वहां उनको सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में बैग लिये खड़ा दिखाई दिया, पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस ने बैग से किये अवैध हथियार जब्त
पकड़े गये संदिग्ध के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर उसमें 315 बोर के 05 देशी कट्टे एवं 04 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल रखा मिला। पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने कुल 11 देशी कट्टे, 08 जिंदा राउण्ड एवं दो मोबाइल जब्त किये। पकड़े गये आरोपियों से मिले अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके एक साथी ने बताया कि वह ग्राम भदेही थाना बेवर जिला मैनपुरी से देशी कट्टे व राउण्ड लाता है एवं अपने साथी के साथ मिलकर लोकल ग्राहकों को सप्लाय किया करता है। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध मुरार थाने में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है, गिरफ्तार किये गए तस्कर सुनील चौहान निवासी मैनपुरी और अजान सिंह निवासी गोरमी जिला भिंड से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
तस्कर से कट्टा, पिस्टल, जिन्दा राउंड जब्त
एक अन्य कार्यवाही में क्राइम ब्रांच पुलिस ने सिरोल थाने के फ़ोर्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, एसपी अमित सांघी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिरोल क्षेत्रांर्तगत ओरेंज वुड्स रेजीडेसीं के पास रोड़ पर एक व्यक्ति काले रंग की एक्टिवा में अवैध हथियार रखकर उसे बैचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर उन्होंने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दण्डोतिया एक्शन के निर्देश दिए।
एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने क्राइम ब्रांच व थाना सिरोल की संयुक्त टीमें बनाकर ओरेंज वुड्स रेजीडेंसी के पास, सिरोल रोड़ पर भेजा, वहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति एक्टिवा लिये खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
एक्टिवा की डिग्गी से कट्टा और पिस्टल, जेब से राउंड बरामद
पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी जेब मे 02 जिंदा राउण्ड रखे मिले। उक्त व्यक्ति के पास से मिली एक्टिवा की डिग्गी खुलवाने पर पुलिस को उसमें 315 बोर का 01 देशी कट्टा व एक पिस्टल 32 बोर की रखी मिली। पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्ति से पास से मिले 315 बोर का 01 देशी कट्टा व एक पिस्टल एवं 02 जिंदा राउण्ड को जब्त किया। पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को पवनसुत कॉलोनी डबरा का रहने वाला बताया। पुलिस ने हथियार तस्कर के खिलाफ सिरोल थाने में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया, पुलिस तस्कर से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
तस्करों को पकड़ने वाली टीम को एसपी ने की कैश रिवार्ड देने की घोषणा
एसपी अमित सांघी ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करने वाली टीमों को 10 हजार रुपये का कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है, एसपी ने कहा कि मैनपुरी वाला जो बदमाश गिरफ्तार हुआ है उसने बताया कि वो खुद हथियार बनाता है और फिर उसे अन्य तस्करों की मदद से सप्लाई करता है, उन्होंने कहा कि इसके सम्बन्ध में मैनपुरी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है, एसपी ने बताया कि जो हथियारों की खेप पकड़ी गई है वो ग्वालियर और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खपाई जानी थी लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से ऐसा नहीं हो सका, उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की ये मुहिम जारी रहेगी।