‘जयचंदों’ पर भाजपा की पैनी नजर, भितरघातियों की तैयार हो रही रिपोर्ट

BJP-and-RSS-keep-eye-on-party-rebellion-

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पार्टी के अंदर के जयचंदों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। कई सीटों पर टिकट कटने से नाराज दावेदार प्रचार से दूरी बनाए हैं।  वहीं विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खुलकर काम करने वाले जयचंदों पर लोकसभा चुनाव में संघ और भाजपा की पैनी नजर है। संघ इन भितरघातियों की हर गतिविधि को देख रही है।

गौरतलब है कि विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा में हर विधानसभा में जमकर भितरघात देखने को मिला था। जिसके चलते कई प्रत्याशियों की नैया डूब गई तो कुछ बच निकले। इन जयचंदों को लेकर हर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों ने नाम और साक्ष्य सहित लिस्ट पार्टी को सौंपी थी कि इन भितरघातियों को पार्टी से बाहर किया जाए नहीं तो आगामी लोकसभा चुनाव में भी ये जयचंद पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगे। लेकिन पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्रवाई नहीं की। पार्टी का मानना था कि इन भितरघातियों को लोकसभा चुनाव में एक ओर मौका दिया जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News