ग्वालियर में पार्षद पद पर हुए उप चुनाव में BJP ने दर्ज की जीत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी बधाई

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने X पर लिखा-ग्वालियर में वार्ड क्रमांक 39 पर हुए पार्षद उपचुनाव में भाजपा की श्रीमती अंजली पलैया को भारी मतों से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Atul Saxena
Published on -
BJP Gwalior

BJP victory in Gwalior by-elections: ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 के पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा की अंजली पलैया ने 1076 मतों से जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस की शिवानी खटीक की शिकस्त दी, अंजली की जीत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बधाई दी है।

मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर निगम के वार्ड 39 में पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव के मतों की गिनती आज गुरुवार को सुबह 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में की गई। वोटों की गिनती के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने उप चुनाव का परिणाम घोषित किया और विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र सौंपा।

BJP की अंजली पलैया ने 1076 वोटों से जीत दर्ज की  

इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अंजली राजू पलैया ने जीत दर्ज की उन्होंने इंडियन नेशनल कॉंग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती शिवानी आकाश खटीक को 1076 मतों से हराया। श्रीमती अंजली पलैया को 3 हज़ार 425 वोट मिले जबकि श्रीमती शिवानी खटीक को 2 हज़ार 349 वोट मिले, चुनाव में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती ज्योति राजेंद्र को मात्र 67 वोट प्राप्त हुए वहीं नोटा के 33 मत मिले।

2 चक्रों में पूरी हुई मतगणना 

मतगणना से पहले प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई मतगणना के लिए आठ टेबल लगाई गईं थीं। मतगणना 2 चक्रों में पूरी हो गई। मतगणना के दौरान प्रेक्षक राजा सिंह परिहार, जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन एवं एआरओ अशोक चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

वीडी शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी को दी जीत की बधाई 

उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी अंजली पलैया की जीत पर उन्हें बधाई दी है, आपको बता दें कि वार्ड 39 की सीट पहले से ही भाजपा के पास थी यहाँ से नगर निगम के पूर्व सभापति राकेश माहौर की पत्नी राजाबेटी माहौर पार्षद थी, उनके निधन के कारण ये सीट रिक्त हुई थी और उप चुनाव हुआ था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News