Sat, Dec 27, 2025

B.Tech के छात्र ने व्हाट्स एप पर भेजी अश्लील वीडियो, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Written by:Mp Breaking News
Published:
B.Tech के छात्र ने व्हाट्स एप पर भेजी अश्लील वीडियो, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर ने कई राज्यों के व्हाट्स एप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजकर समाज में अश्लीलता फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । खास बात ये है कि आरोपी युवक शहर ले एक प्रतिष्ठित कॉलेज का बी टेक का छात्र है। 

पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस ज़ोन  ग्वालियर  सुधीर अग्रवाल के मुताबिक भारत सरकार द्वारा बनाया गया पोर्टल National Crime Reporting Portal (NCRP ) पर एक अश्लील वीडियो व्हाट्स एप पर वायरल करने का एक शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था । आवेदन  पर तत्काल एक्शन लेते हुए निरीक्षक मुकेश नारोलिया ने विशेष साइबर एक्सपर्ट की टीम गठित कर शिकायत के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया । टीम द्वारा अश्लील  वीडियो एवं ग्रुप की जांच की गई जिसमें  व्हाट्स एप से जानकारी मंगाई गई । इअके बाद अश्लील वीडियो फैलाने वाले नंबर को चिन्हित कर मामला दर्ज किया गया और जांच में लिया गया।  जांच में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले व्हाट्स एप ग्रुप एवं नंबर को चिन्हित किया गया । इसके बाद पुलिस ने  आरोपी युवक  हावा  सिंह निवासी रेवाड़ी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। युवक शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बी टेक  कर रहा है। आरोपी ने  पूछताछ में अश्लील वीडियो  भेजना स्वीकार कर लिया है।