ईवीएम को हैक करने का दावा करने वाला सलाखों के पीछे, भिंड कांग्रेस प्रत्याशी को दिया था झांसा

Boy-claiming-EVM-hacking-arrested-in-gwalior

ग्वालियर। ग्वालियर की पड़ाव पुलिस ने भिंड के कांग्रेस प्रत्याशी रमेश दुबे के सहयोग से एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभय जोशी उर्फ नीरज सिंह राठौर ने दुबे को फोन कर झांसा दिया था कि वह ईवीएम हैक करने में उस्ताद है और चुनाव परिणाम को भी प्रभावित कर सकता है। 

रमेश दुबे के मुताबिक उनसे दिल्ली से किसी अजय सिंह ने बात की और कहा था कि उसे  उनकी मदद के लिए बोला गया है। लेकिन किसने बोला है यह वह मिलने पर बताने की कहकर बात टाल गया । उसने कहा कि वो सॉफ्ट वेयर इंजीनियर को भेजेगा जो ईवीएम में चिप लगा देगा। जिससे परिणाम आपके पक्ष में होंगे। जब दुबे ने ईवीएम हैक करने का तरीका पूछा और कहा कि स्ट्रांग रूम में कैसे जाओगे तो उसने कहा कि उसके पास निर्वाचन आयोग का सर्टिफिकेट है और वह स्ट्रांग में कभी भी आ जा सकता है । लेकिन दुबे को पता था कि स्ट्रांग रूम में किसी के भी आने जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। युवक ने उनसे ग्वालियर में मुलाकात करना तय किया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News