Sat, Dec 27, 2025

ग्वालियर की सड़कों पर तेज रफ़्तार भगा रहे थे कार, पुलिस ने पीछा किया तो निकले भोपाल के बदमाश, गिरफ्तार

Written by:Atul Saxena
Published:
ग्वालियर की सड़कों पर तेज रफ़्तार भगा रहे थे कार, पुलिस ने पीछा किया तो निकले भोपाल के बदमाश, गिरफ्तार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने शहर की सड़क पर तेज रफ़्तार भाग रही कार को पीछा कर पकड़ा तो उसमें भोपाल के दो बदमाश मिले जो शहर में ओवर स्पीडिंग कर दहशत फैला रहे थे। पुलिस को इनकी कार में अलग अलग नंबर प्लेट मिली हैं साथ ही जिस क्रेटा कार को ये भगा रहे थे वो चोरी की निकली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक एसपी अमित सांघी को सूचना मिली थी पड़ाव थाना क्षेत्र में एक बिना नंबर की क्रेटा गाडी तेज रफ़्तार में भागती देखी गई है। संभव है उसमें कोई बदमाश किसी वारदात के इरादे से बैठा हो। मुखबिर की सूचना मिलते ही एसपी अमित सांघी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के एक्शन के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – Government Jobs : रेलवे में 3 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाने की टीम को निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच थाना टीआई दामोदर गुप्ता और पड़ाव थाना टीआई विवेक अष्ठाना ने अपनी संयुक्त टीम बनाकर तेज रफ़्तार भाग रही क्रेटा गाड़ी  का पीछा किया और उसे साईंबाबा मंदिर के आगे ख्वाजा खानून की दरगाह एक पास घेराबंदी कर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें – आज से लागू होना था कार से जुड़ा ये अनिवार्य नियम, एक साल के लिए टला, पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें इंदौर सहित कई अन्य जिलों के रजिस्ट्रेशन वाली नंबर प्लेट मिली, गाड़ी पर पुलिस भी लिखा मिला। पुलिस ने जब कर के बारे में पूछताछ की तो उसमें बैठे दोनों युवक कुछ नहीं बता पाए। उन्होंने खुद को भोपाल का निवासी बताया और कार को भोपाल के ही रविंद्र गिरी नामक व्यक्ति से 6 लाख रुपये में खरीदना बताया।

पुलिस को जब शक और गहरा हुआ तो कार की बारीकी से पड़ताल की तो वो चोरी की निकली। पुलिस के मुताबिक क्रेटा कार 21 दिसंबर 2018 में नोयडा से चोरी की गई थी जिसकी रिपोर्ट सम्बंधित पुलिस थाने में दर्ज है। कार किसी राजेंद्र सिंह के नाम रजिस्टर्ड है।

ये भी पढ़ें – MP : शराबबंदी को लेकर उमा भारती 2 अक्टूबर को उतरेगी सड़क पर, करेंगी पैदल मार्च

गिरफ्तार किये गए बदमाशों के नाम विशाल साहू और नीलेश पुरी बताये गए हैं दोनों चांदबड़ भोपाल के निवासी हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों बदमाश किसी अंतर राज्यीय वाहन गिरोह के सदस्य हो सकते हैं और किसी बड़ी घटना  के इरादे से ग्वालियर आये हों। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।