स्ट्रॉंग रूम के बाहर CCTV डिस्प्ले बंद, कांग्रेस का हंगामा, चुनाव आयोग में शिकायत 

CCTV-display-off-of-Strong-Room-in-gwalior-complaint-in-ec

ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालयमें बनाये गए स्ट्रॉंग रूम में ग्वालियर जिले की 6  विधानसभाओं की ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट रखी है।  प्रशासन ने दावा किया है कि  इन मशीनों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है लेकिन बीती रात 2  बजे अचानक डिस्प्ले बोर्ड पर मशीनें दिखना बंद हो गई यानि डिस्प्ले बंद हो गया जिसके बाद वहां निगरानी के लिए बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।

एमएलबी कॉलेज के मध्य भाग वाले भवन में सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगरानी में सभी 1726   में प्रयोग की गई  ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट रखी हैं। जिला प्रशासन ने पारदर्शिता अपनाते हुए भवन का दृश्य बाहर दिखते रहने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और इन कैमरों से जोड़कर तीन डिस्प्ले स्क्रीन भवन के बाहर। जिन्हें कोई भी देख सकता है। बीती रात 2  बजे ये तीनों डिस्प्ले बंद हो गए तो यहाँ मशीनों की निगरानी के लिए बैठे कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर , मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक के समर्थकों ने हंगामा कर दिया।  उनके शोर मचाने के बाद  वहां तैनात सुरक्षाकर्मी  और प्रशासन  के कर्मचारी दौड़े हुए आये लेकिन तब तक स्क्रीन पर डिस्प्ले फिर चालू हो गया।ये लगभग दो से तीन मिनट  बंद रहा।कर्मचारियों ने बताया कि बिजली चली गई थी इसलिए डिस्प्ले बंद हो गया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News