सेंट्रल जेल ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर, अब बंदियों के परिजन घर से ही कर सकेंगे बात

ग्वालियर//अतुल सक्सेना।

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मध्यप्रदेश शासन के सभी विभागों द्वारा पूरी सुरक्षा के आदेश पारित कर दिए गए हैं। उसी क्रम में जेलों में रह रहे बंदियों को भी कोविड-19 वायरस से दूर रखने के लिए पुख्ता इंतजाम की कड़ी में अब बंदियों के परिजनों को घर बैठे ही फोन पर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है l जबकि मुलाकात पहले ही बंद करा दी जा चुकी हैl जिसको देखते हुए केंद्रीय कारागार ग्वालियर द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं l

जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोविड-19 वायरस से बचने के लिए जेल के बंदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बंदियों के परिजनों के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टेलीफोन सुविधा उपलब्ध करा दी गई है l माननीय न्यायमूर्ति संजय यादव एवं अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार बंदियों और उनके परिजनों को ये सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमें हेल्पलाइन नंबर बंदी वार्ड नवीन जेल के लिए कोड नंबर 0751-2486290, 2486291, 2486292, 2486293, 2482887, 2482771, 2482860, 2482558, अ- खंड (हवालात वार्ड).0751-2486294, 2486295, 2486296, 2486297, 2480303, 2482862, 2481557,
महिला वार्ड 0751-2482775
वृद्ध वार्ड 0751-2486298

यह टेलीफोन नंबर केंद्रीय ग्वालियर द्वारा कारागार में बंद बंदियों से चर्चा के लिए जारी किए गए हैं वही जेल सुपरडेंट श्री साहू ने बताया कि फोन पर अनावश्यक चर्चा ना करें और समय सीमा का भी ध्यान रखें जिससे किसी भी बंदी को या उनके परिजनों को असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन जेल में रह रहे सभी बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सचेत है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News