मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर बना पहला चेम्बर जहां लागू होगी आदर्श आचार सहिंता

chamber-of-commerce-gwalior

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की जाने वाली आदर्श आचार संहिता के परिणामों को देखते हुए मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर ने भी अपनी आदर्श आचार संहिता बनाई है जिसका पालन संस्था के आगामी चुनावों में होगा खास बात ये है कि ऐसा करने वाला मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर प्रदेश का पहला चेंबर होगा। 

मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 18 नवम्बर को पूरा हो जायेगा लेकिन चुनाव करने के लिए 3 महीने का समय और मिलेगा। सभी सदस्यों ने असाधारण सभा की बैठक में आदर्श आचार संहिता लागू करने पर सहमति जताई है। इसे जल्दी ही हमारे संविधान में संशोधन के लिए रजिस्टार फर्म्स एंड सोसायटी के कार्यालय को भेजा जायेगा और एप्रूवल मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News