चेंबर की अपील- “शहर व अंचल के व्यवसायी-उद्योगपति 22 से 24 तक बंद रखें अपने प्रतिष्ठान”

ग्वालियर/अतुल सक्सेना। कोरोना वायरस की विश्‍वव्यापी अत्यन्त गंभीर समस्या को ग्वालियर शहर एवं अंचल में फैलने से रोकने के लिए शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित हुई । बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एक मत से तय किया कि शहर के व्यवसायी एवं उद्यमी अपने-अपने प्रतिष्ठान रविवार 22 मार्च, सोमवार 23 मार्च एवं मंगलवार 24 मार्च को पूर्ण रूप से बंद रखकर सहयोग करें। आवश्यक सेवाओं को इस आह्वान से मुक्त रखा गया है। कारोबार बंद का यह तीन दिवसीय निर्णय स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र की भलाई के लिए स्वेच्छा से उठाया गया एक एहतियाती कदम होगा । इससे हम अपने-आपको तथा समाज के दूसरे व्यक्ति को संक्रमित होने से बचा सकेंगे ।

बैठक में उपस्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशव्यापी जनता कर्फ्यू रहेगा । इस जनता कर्फ्यू को हम सभी को 3 दिवस तक, व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को विराम देकर सफल बनाना है । साथ ही, पदाधिकारियों ने आह्वान किया है कि दिनांक 23 एवं 24 मार्च को भी अपना कारोबार बंद रखकर, अपने घर पर ही रहें और अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले क्योंकि सुरक्षा के यह कदम उठाकर, हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों व सम्पूर्ण समाज को संक्रमित होने से बचा सकेंगे । पदाधिकारियों ने आवश्यक सेवाओ को इस बंद से मुक्त रखे जाने की बात भी कही है । पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में चेम्बर की दिनांक 31 मार्च को आयोजित होने वाली असाधारण सभा एवं साधारण सभा की बैठकों को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है । उक्त दोनों बैठकों की तिथि बाद में घोषित की जाएगी ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News