मप्र में फिर बदला मौसम, इन जिलों में लू चलने के आसार

Changed-weather-in-MP-hot-wave-in-many-district

ग्वालियर। पिछले तीन दिनों तक चली आंधी और कहीं कहीं हुई बारिश से मिली राहत के बाद अब प्रदेश के कई जिलों का मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने सम्भावना जताई है कि आने वाले तीन दिनों में ग्वालियर-चम्बल सहित, मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड और विंध्य के कुछ जिलों में लू चल सकती है  ।

वातावरण में नमी में आई गिरावट और राजस्थान से आ रहीं गरम हवाओं के कारण ग्वालियर में रविवार को तापमान1.7डिग्री सेल्सियस बढ़कर 38.2 दर्ज किया गया। जिसके अभी और बढ़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ग्वालियर में जल्दी ही पारा 42 को टच करेगा। इधर रविवार को बुंदेलखंड और निमाड़ के कई इलाकों में तेज गर्मी दर्ज की गई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News