ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय ने नक़ल पर बड़ा एक्शन लेते हुए दो कॉलेजों में पिछले दिनों आयोजित की गई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है, ये फैसला कुलगुरु द्वारा गठित की गई अनुचित साधन निर्णायक समिति की अनुशंसा पर लिया गया है, जिन कॉलेजों की परीक्षाएं निरस्त की गई है वो परीक्षा केंद्र बनाये गए थे, इनमें से एक कॉलेज भिंड जिलेका हैजबकि दूसरा कॉलेज श्योपुर जिले का है।
जीवाजी विश्व विद्यालय द्वारा मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षाओं का आयोजन किया गया था चूँकि चंबल अंचल के कुछ कॉलेजों में नक़ल का इतिहास रहा है इसलिए इस बार विश्व विद्यालय प्रशासन की नजर खास तौर पर भिंड, मुरैना, श्योपुर के ऐसे परीक्षा केंद्रों पर थी, हालाँकि विश्व विद्यालय ने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी और संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को नक़ल पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे।
दो कॉलेजों में सामूहिक नक़ल करते पकड़े गए थे विद्यार्थी
इस बीच फ़्लाइंग स्क्वाड को श्योपुर जिले के विजयपुर में स्थित शासकीय महाविद्यालय और भिंड जिले के फूप में स्थित ऋषिश्वर कॉलेज में सामूहिक नक़ल की जानकरी मिली थी टीम जब पहुंची तो सूचना सही थी, दोनों ही कॉलेजों में परीक्षार्थी बेखुअफ़ होकर सामूहिक रूप से नक़ल कर रहे थे।
जाँच समिति की रिपोर्ट पर एक्शन
फ्लाइंग स्क्वाड ने नक़ल के प्रकरण बनाये और इसकी रिपोर्ट जीवाजी विश्वविद्यालय के रजिस्टार और उच्च शिक्षा विभाग को भेजी, जीवाजी विश्व विद्यालय ने फ़्लाइंग स्क्वाड की रिपोर्ट पर कुलगुरु के निर्देश पर अनुचित साधन निर्णायक समिति से जाँच कराई, इस समिति ने जब उत्तर पुस्तिकाएँ चैक की तो सामूहिक नक़ल जैसे स्थति दिखाई दी तो उन्होंने अपनी अनुशंसा के साथ रिपोर्ट रजिस्ट्रार को भेज दी, रिपोर्ट मिलने के बाद विश्व विद्यालय ने परीक्षा निरस्त कर दी।
ऋषिश्वर कॉलेज फूप जिला भिंड की ये परीक्षाएं निरस्त
विश्वविद्यालय ने भिंड जिले के फूप में स्थित ऋषिश्वर कॉलेज में 27 मार्च 2025 को आयोजित की गई बीकॉम सेकण्ड ईयर ( निगमित लेखांकन मेजर प्रथम) और बीएससी सेकण्ड ईयर (गणित मेजर प्रथम ) की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है।
शासकीय महाविद्यालय विजयपुर की ये परीक्षाएं निरस्त
जीवाजी विश्वविद्यालय ने श्योपुर जिले में स्थित शासकीय महाविद्यालय विजयपुर में 16 अप्रैल 2025 को आयोजित बी ए अंतिम वर्ष (राजनीति शास्र माइनर) और बीएस सी प्रथम वर्ष (भौतिक शास्त माइनर) की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट






