मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में 375 पात्र हितग्राहियों को मौके पर मिला लाभ, सिंधिया ने कही बड़ी बात

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर में आज आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर (Chief Minister Public Service Camp)  में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय शिविर के पहले दिन ही हजारों की संख्या में आवेदन आये जिसमें से 550 आवेदन का चयन किया गया और मौके पर ही 375 हितग्राहियों को लाभ दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे।

मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में 375 पात्र हितग्राहियों को मौके पर मिला लाभ, सिंधिया ने कही बड़ी बात


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....