मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: ग्वालियर जिले के 300 बुजुर्ग जायेंगे रामेश्वरम, 7 फरवरी को जायेगी स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को सुबह लगभग 8.:45 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 4 पर आयेगी। ग्वालियर जिला प्रशासन ने रामेश्वरम तीर्थ के लिये चयनित जिले के बुजुर्गों से प्रात: 6 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुँचने का आग्रह किया गया है,

Atul Saxena
Published on -

Chief Minister Teerth Darshan Yojana: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले लंबे समय से प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करा रही है, सरकार अपने खर्च पर ऐसे बुजुर्गों को तीर्थ करा रही है जो धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक वजह या किसी अन्य कारण से जा नहीं पाते, इस बार कल 7 फरवरी शुक्रवार को ग्वालियर के 300 बुजुर्ग रामेश्वरम की यात्रा पर जायेंगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ग्वालियर जिले के 300 बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम की धार्मिक यात्रा जाने का अवसर मिल रहा है, जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन कल 7 फरवरी को इन बुजुर्गों को लेकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

MP

7 फरवरी से 12 फरवरी तक की है यात्रा 

स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को सुबह लगभग 8.:45 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 4 पर आयेगी। ग्वालियर जिला प्रशासन ने रामेश्वरम तीर्थ के लिये चयनित जिले के बुजुर्गों से प्रात: 6 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुँचने का आग्रह किया गया है, जिससे यात्रा संबंधी औपचारिकतायें पूरी की जा सकें। तीर्थ कराने के बाद 12 फरवरी को यह रेलगाड़ी वापस ग्वालियर लौटेगी।

ये दस्तावेज साथ लेकर आने का आग्रह 

संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने बताया कि यात्रा के लिये चयनित सभी बुजुर्गों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ ऑरिजनल आधारकार्ड, वोटरकार्ड व आयकरदाता नहीं होने संबंधी प्रमाणीकरण अवश्य लाएं। उन्होंने चयनित यात्रियों से मौसम के अनुरूप कपड़े, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री मसलन कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दवाईयां, दाड़ी बनाने का सामान इत्यादि भी साथ में लाने का भी आग्रह किया गया है।

यात्रा निःशुल्क, मदद के लिए 6 शासकीय कर्मचारी भी साथ 

उन्होंने बताया कि रामेश्वरम तीर्थ कराने जा रही स्पेशल रेलगाड़ी में तीर्थ यात्रियों की देखरेख व सहयोग के लिये 6 शासकीय अनुरक्षक भी भेजे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को यह यात्रा पूर्णत: नि:शुल्क कराई जा रही है। लेकिन यदि कोई यात्री विशिष्ट सुविधायें प्राप्त करना चाहता है तो उसका खर्चा यात्री को स्वयं वहन करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इस ट्रेन में यात्रा न करे, अन्यथा जाँच में पकड़े जाने पर उसी स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतार दिया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News