हैजा फैलने से दो की मौत, 50 से अधिक बीमार, देरी से पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला

Cholera-patient-in-gwalior-

ग्वालियर। जिले के भितरवार स्थित करहिया थाने के नैनागिर गांव में हैजे का प्रकोप होने से  छह साल के आदित्य सहित 45 साल की शांतिबाई की मौत हो गई। इसके अलावा अभी 50 से अधिक लोग उल्टी दस्त एवम पेट दर्द के शिकार हैं।  गांव में सुबह से अचानक ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। धीरे धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई  स्वास्थ विभाग देर से पहुंचा । मौके पर पहुंची पुलिस ने  अपने वाहनों से मरीजों को भितरवार अस्पताल तक पहुंचाया लेकिन  अस्पताल में भी डॉक्टर नहीं  डॉक्टर । करीब 40 मिनट बाद मरीजों  का इलाज शुरू हो सका   डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में वार्ड बॉय एवम नर्सों ने मरीजों का  प्राथमिक उपचार किया। ज्यादा गंभीर हालत के चलते मासूम  राज और अनिकेत को कमलाराजा अस्पताल ग्वालियर रेफर किया गया है जबकि 20 मरीज अभी भी भितरवार अस्पताल में भर्ती है । सीएमएचओ एवम एसडीएम भितरवार की देखरेख में ग्राम नैनागिर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों का कर रही है उधर पास ही के गांव रिठौदन एवम दुबहा में भी उल्टी दस्त के मरीज मिलने की जानकारी मिली है। प्रशासन ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में हैजे के मरीज सामने आये और दो की मौत हो गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News