Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

स्वच्छता ऑनलाइन फीडबैक: राजधानी को पीछे छोडा, देश में 21 वी रैंक पर ग्वालियर

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 वोट फॉर योर सिटी के लिए किए गए ऑन लाइन फीडबैक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों की रैंकिंग में ग्वालियर देश में 21 वे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। वहीं प्रदेश की रैंकिंग में ग्वालियर को दूसरा स्थान मिला है।

देशभर में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक एप के माध्यम से मांगे गए ऑन लाइन फीडबैक की प्रक्रिया खत्म होने के बाद केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय के पास डाटा पहुँच चुका है। अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से ग्वालियर रैंकिंग की सूची में 21 वा स्थान हासिल करने में सफल रहा है। ग्वालियर से 110317 लोगों ने फीडबैक में हिस्सा लिया। इस सूची में गाजियाबाद पहले स्थान पर है वहाँ 1298966 लोगों ने इस फीडबैक में हिस्सा लिया। देश की रैंकिंग में इंदौर को 10 वा, जबलपुर को वा स्थान मिला है जबकि राजधानी भोपाल पिछड़कर 32 वे स्थान पर है। यानि प्रदेश में इंदौर पहले, ग्वालियर दूसरे, जबलपुर तीसरे और भोपाल चौथे नंबर पर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News