सीएम डॉ मोहन यादव ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

लाल टिपारा गौशाला में 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मथुरा के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य व भजन प्रस्तुत किए जायेंगे।

Atul Saxena
Published on -
Lal Tipara Gaushala Gwalior

CM Dr Mohan Yadav Govardhan Puja:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाल टिपारा गौशाला में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगितायें होंगी। साथ ही गौवंश के दूध व गोबर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी।

लाल टिपारा गौशाला में 2 नवम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का बुधवार को संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना व कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जायजा लिया। उन्होंने सभी व्यवस्थायें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप हों। व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे आयोजन में शामल होने आ रहे नागरिक सुविधाजनक तरीके से अपने स्थान पर पहुँच सकें। इसके लिये बैरीकेटिंग की जाए। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के लिये भी अधिकारियों से कहा गया।

चित्रकला, फैंसी ड्रेस, लोकगीत व पारंपरिक खेल सितौलिया प्रतियोगिता होंगी 

लाल टिपारा गौशाला में 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मथुरा के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य व भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही इस अवसर पर चित्रकला, फैंसी ड्रेस, लोकगीत व पारंपरिक खेल सितौलिया प्रतियोगिता भी होगी। कृष्ण, राधा व ग्वाला – ग्वालिनों के रूप में सजे-धजे बच्चे भी कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होंगे। कार्यक्रम स्थल पर मक्खन व श्रीखण्ड तथा गोबर शिल्प, जैविक खाद व सीएनजी सहित गौवंश के गोबर से निर्मित 11 प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी।

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

निरीक्षण के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने गोवर्धन पूजा व मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन में जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिकों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर हों। उन्होंने कहा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय ढंग से हो।

लाल टिपारा सहित अन्य गौशालाओं में भी आयोजन करने के निर्देश  

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम में गौशालाओं में गोवर्धन पूजा को भी शामिल किया है। इसलिए लाल टिपारा सहित जिले की अन्य गौशालाओं में भी 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा का आयोजन कराएँ। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवर्धन पूजा व स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को जरूर आमंत्रित करें।

सीएम डॉ मोहन यादव ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News