वृद्धजनों की मदद के लिए आगे आए कलेक्टर, समस्याओं के निराकरण के लिए लगेगा शिविर

ग्वालियर। एंटी माफिया अभियान के तहत माफिया पर सख्ती दिखाने वाले जिला कलेक्टर अब नरम रुख दिखाने वाले हैं, चौंकिए नहीं ये नरम रुख माफिया पर नहीं है बल्कि उन बुजुर्गों के प्रति है जो छोटी छोटी समस्याओं के लिए परेशान होते हैं या अपनों के सताए होते हैं। कलेक्टर ने बुजुर्गों की समस्याओं के निराकरण के लिए 15 जनवरी को कलेक्ट्रेट में  शिविर आयोजित किया है।।

वृद्धजन भरण पोषण अधिनियम के तहत प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने और वृद्धजनों की अन्य समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने हेतु कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक शिविर का आयोजन किया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने वृद्धजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किए जा रहे शिविर की व्यवस्थाओं हेतु विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सीईओ स्मार्ट सिटी महिप तेजस्वी को शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह को समस्त एसडीएम से शिविर में निराकरण हेतु प्राप्त शिकायतों का संकलन कर शिविर में ही निराकरण कराने की जवाबदारी सौंपी गई है। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपने अनुभाग के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने एवं वृद्धजनों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने की जवाबदारी सौंपी है। कलेक्टर ने वृद्धजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित शिविर के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए आज  कहा कि अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि उन्हें जो जवाबदारी सौंपी गई है उन्हें पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ संपादित करें और वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। शिविर में आने वाले वृद्धजनों के लिए स्वल्पाहार, पेयजल, चाय आदि की व्यवस्था के लिए खाद्य नियंत्रक  चंद्रभान सिंह जादौन को जवाबदारी सौंपी है। वृद्धजनों के मेडीकल चैकअप हेतु डॉक्टरों की टीम नियुक्त कर समस्त व्यवस्थाओं हेतु सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही शिविर स्थल पर एम्बूलेंस की व्यवस्था एवं आयुष्मान कार्ड हेतु काउण्टर स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने लीड बैंक अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव को शिविर में आने वाले वृद्धजनों की बैंकिंग संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न बैंकों के माध्यम से समन्वय कर निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रिवर्स मोडगेज स्कीम – स्वाभिमान योजना की जानकारी भी वृद्धजनों को देने के निर्देश दिए हैं। अपर आयुक्त नगर निगम  नरोत्तम भार्गव को शिविर में उपस्थित होने वाले वृद्धजनों की नगर निगम संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। डीपीओ ग्वालियर श्री खान को शिविर में विधिक सहायता हेतु उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। डॉ. आरती शर्मा सचिव रेडक्रॉस को शिविर में उपस्थित रहकर वृद्धजनों की सहायता का कार्य करने को कहा गया है। इसके साथ ही शिविर स्थल पर डीआरसी एवं नगर निगम के पास भण्डारित सहायता सामग्री जैसे बैशाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र, वॉकर आदि के वितरण हेतु भी काउण्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में आने वाले वृद्धजनों हेतु हाईकोर्ट तिराहे से कलेक्ट्रेट तक पाँच ई-रिक्शा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम पी सिंह को दी गई है। इसके साथ ही शिविर स्थल पर वृद्धजनों के वोटर कार्ड से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु भी डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News