कांग्रेस ने भाजपा पर लगाये वन्देमातरम के अपमान के आरोप

congress-alligation-on-bjp-for-disrespect-of-vandematram

ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी जिला मुख्यालयों पर वन्देमातरम का सामूहिक गान किया । लेकिन कांग्रेस ने भाजपा पर वन्देमातरम के अपमान के आरोप लगाये हैं। 

दरअसल ग्वालियर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट भवन पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होकर भाजपाइयों ने वन्देमातरम का सामूहिक गान किया। जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा और महापौर विवेक शेजवलकर की अगुआई में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने वन्देमातरम का गान किया लेकिन इनमें कई नेता ऐसे थे जो चार पांच लाइन गाने के बाद चुप हो गए । क्योंकि उन्हें इसके आगे की लाइन याद नहीं थी। हालाँकि भाजपा नेताओं से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने तर्क दिया की बहुत से लोग जोर से गाते हैं बहुत से मन में । और ये जरुरी भी नहीं की सभी को ये पूरा याद हो। उधर कांग्रेस ने इसपर चुटकी है । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद का ढोंग करती है। वो इतने वर्षों से वन्देमातरम का गान करती आ रही है लेकिन उसके कार्यकर्ताओं को ही ये याद नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे वन्देमातरम का सम्मान नहीं अपमान बताया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News