Gwalior News : भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं, इसी क्रम में आज ग्वालियर में कांग्रेस ने बड़ा दावा किया, कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि यदि सिंधिया चुनाव लड़ते हैं तो ग्वालियर चंबल की सभी 34 सीटें कांग्रेस जीतेगी, वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने तो ये तक कह दिया कि हम दिमनी सीट पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जमानत जब्त करवाएंगे।
नेता कर रहे रहे अपनी अपनी पार्टी की जीत के दावे
नेता इन दिनों अति आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, लोकतंत्र का उत्सव है मप्र में सरकार बनानी या काबिज रखनी है इसके बीच होड़ मची है, भाजपा जहाँ अपनी सरकार को बचाए रखने के प्रयास में है तो कांग्रेस भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश में है, इसीलिए दोनों ही दलों के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
जारी हैं एक दूसरे पर जुबानी हमले
भाजपा का दावा है कि वो इस चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है तो कांग्रेस दावा कर रही है कि उसकी 150 से ज्यादा सीटें आ रही है, हालाँकि परिणाम क्या आयेगा वो अभी बहुत दूर की बात है लेकिन पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करना नहीं चूक रहे।
कांग्रेस ने किया वचन-पत्र का विमोचन
कांग्रेस ने आज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी कांग्रेस पार्टी के वचन-पत्र का ग्वालियर में विमोचन किया, कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ग्वालियर चंबल संभाग मीडिया विभाग के प्रभारी सुरेंद्र राजपूत, विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार, विधायक प्रवीण पाठक, महापौर डॉ शोभा सिकरवार, जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले नरेंद्र सिंह तोमर की जमानत जब्त करवाएंगे
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमें वचन पत्र में जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, कैसे पूरा करेंगे प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मप्र में हम सबसे पहले भ्रष्टाचार ख़त्म करेंगे, कमीशनखोरी बंद होगी तो पैसा बचेगा, अभी ये पैसा भाजपा नेताओं की जेब में जा रहा है और फिर जब केंद्र में भी हमारी गठबंधन वाली सरकार होगी तो वहां से मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि मप्र की जनता बदलाव का मन बना चुकी है, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जुड़े एक सवाल पर सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमारा प्रत्याशी जीतेगा और हम नरेंद्र सिंह तोमर की जमानत जब्त कराएँगे , सूची की बात पर उन्होंने कहा कि एक दो दिन में पूरे नाम घोषित कर दिए जायेंगे।
विधायक का बड़ा दावा, सिंधिया लड़ते हैं तो ग्वालियर चंबल की सभी 34 सीटें कांग्रेस जीतेगी
कांग्रेस विधायक एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा से एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर चुनौती है कि नहीं ये परिणाम से पता चल जायेगा , दिमनी के कांग्रेस प्रत्याशी को मैनेज करने के सवाल पर उन्होंने कहा मैनेज होने वाले चले गए अब कोई नहीं बिकेगा, कांग्रेस विधायक ने कहा कि कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतकर आ रही है ये मैं स्टाम्प पर लिख सकता हूँ , सिंधिया से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि अभी हम ग्वालियर चंबल संभाग में करीब 30 सीटें सीट रहे हैं लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ते है तो पूरी 34 सीटें कांग्रेस ही जीतेगी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट