Loksabha Elections 2024 Congress List : आखिरकार लंबे समय के बाद कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल की दो महत्वपूर्ण सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ग्वालियर जिले से बीजेपी के भारत सिंह कुशवाहा के विरोध में प्रवीण पाठक पर भरोसा जताया है तो वहीं मुरैना से नीटू सिकरवार यानी सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट सौंपा है। इससे पहले गुना से कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह के नाम की घोषणा की थी।
कांग्रेस ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, मुरैना से नीटू सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को बनाया अपना लोकसभा उम्मीदवार …@INCIndia @INCMP @PRAVEENPATHAK13 @jitupatwari @UmangSinghar #LokSabhaElection2024 #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/7hehvh0jSo
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 6, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
लोकसभा चुनाव को पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। आपको बता दें कांग्रेस ने इससे पहले 8वीं लिस्ट में मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें गुना, दमोह और विदिशा लोकसभा सीट शामिल है। वहीं, आज ग्वालियर से प्रवीण पाठक और मुरैना से नीटू सिकरवार को टिकट दिया गया है। बता दें कि प्रवीण पाठक और नीटू सिकरवार पूर्व विधायक रह चुके हैं।
भाजपा के साथ होगा कड़ा मुकाबला
वहीं, भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। जिनमें मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर और ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा को चुनावी रण में उतारा गया है।