कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने खून से लिखा पत्र भेजा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Congress leader threatened to kill : ग्वालियर में एक बार फिर कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी मिली है, एक ही महीने में दूसरी बार कांग्रेस नेता को धमकी मिलने से सियासी पारा गरमा गया है। इस बार आरोपी ने खून से लिखे हुए पत्र कांग्रेस नेता के ऑफिस में छोड़े हैं। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने पुलिस थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इस महीने की शुरुआत में 4 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह चौहान को किस अज्ञात व्यक्ति ने एक बंद लिफाफे में धमकी भरा परचा थमाया था जिसमें उन्हें ग्वालियर आने जाने से रोकने और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, उन्होंने थाटीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....