सरस्वती शिशु मंदिर की जमीन न छीनें Scindia, स्कूल बचाने कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की केंद्रीय मंत्री सिंधिया को चिट्ठी

Atul Saxena
Published on -

Congress MLA Praveen Pathak wrote a letter to Scindia : चुनावी साल में इन दिनों नेताओं की खतो-किताबत का दौर जारी है यानि नेता एक दूसरे को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत करा रहे हैं , उनके वाडे याद दिला रहे हैं। हम भी आपको यहाँ एक ऐसे ही पत्र की बात बता रहे हैं जिसे ग्वालियर के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा है, बड़ी बात ये है कि ये पत्र दूसरे पत्रों से थोडा अलग है, आइये जानते हैं इस पत्र के बारे में…

ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक युवा विधायक हैं, पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं वो खुद को “दक्षिण का बेटा” कहते हैं और उसी भाव से अपनी विधानसभा में काम करते हैं, इन दिनों वे पिछली 2 अक्टूबर से लगातार अपनी विधानसभा में पदयात्रा कर रहे हैं और क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।

MP

दक्षिण का बेटा यानि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का विधायक होने के बावजूद उनका ध्यान शहर की समस्याओं पर रहता है, वे उस समस्या से होने वाली  तकलीफ को महसूस करते हैं और उसका निराकरण का हल निकालते हैं, हाल ही में उन्हें अपने पुराने स्कूल के स्थानांतरित होने की जानकारी सामने आई तो उन्हें तकलीफ हुई।

दर असल प्रवीण पाठक सरस्वती शिशु मंदिर नदी गेट के पूर्व छात्र हैं, यहीं से उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की है , ये स्कूल महल गेट यानि सिंधिया राज परिवार के जयविलास पैलेस के मुख्य द्वार पर संचालित है, ये कई दशकों से यहाँ संचालित होता आया जिसे अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हटवाना चाहते हैं।

पूर्व छात्र होने के नाते कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अपनी मातृ संस्था सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के स्थानांतरण को  रोकने के प्रयास शुरू करते सिंधिया राज परिवार के मुखिया और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक  पत्र लिखा है, इस पत्र को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर भी साझा किया है, पत्र में स्पष्ट रूप से विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा है कि  “यह पत्र मैं आपको विशुद्ध पूर्व विद्यार्थी के नाते लिख रहा हूँ, इसे किसी भी प्रकार के राजनीतिक संदर्भ या अर्थों में व्याख्यायित करने का प्रयास नहीं किया जाए।”

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को संबोधित पत्र में लिखा – मैं आपको यह पत्र नितांत निजी भाव एवं अपनी मातृ संस्था के प्रति अगाध प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर लिख रहा हूँ। मुझे जब से ज्ञात हुआ है कि आपके द्वारा जयविलास परिसर में स्थित कई दशकों पुराने ज्ञान के मंदिर, शिक्षा एवं संस्कारों के उत्कृष्ट केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को खाली कराया जा रहा है, उक्त विद्यालय का पूर्व छात्र होने के नाते मेरी भावनाऐं आहत हुई हैं।

हमारे विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर ने शिक्षा और संस्कार के नए और ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से मेरी भावना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, मैंने हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के संबंध में दिए विरोधाभासी विचारों का भी विरोध किया था।

महोदय निःसंदेह जय विलास महल आपकी निजी संपत्ति है और इसके साथ ही जुड़ी हुई अन्य संपत्तियों के मालिकाना हक से जुड़े सभी स्वत्व व अधिकार आपके एकमेव हैं, पूर्व विद्यार्थी होने एवं इस मातृ संस्था से आत्मिक जुड़ाव होने के नाते मेरा मानना है कि आपके व्यक्तित्व, विरासत और आपकी वैभव संपन्नता के आगे विशाल महल के एक छोटे से कोने में संचालित यह विद्यालय आपकी साम्पत्तिक विरासत के आगे ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

इससे जुड़ा एक महत्वपूर्ण पक्ष और जनमानस की राय यह है कि, आपकी दादी कैलासवासी राजमाता सिंधिया ने अपने उदार हृदय के साथ सरस्वती शिशु मंदिर को महल में स्थान उपलब्ध कराया था। निजी रूप से मेरा मानना है कि कैलाशवासी राजमाता सिंधिया ने शाही परिवार को लोकोन्मुख बनाने के लिए ही शिक्षा के केंद्र स्थापित किए थे और इस विद्यालय से उनकी कई स्मृतियां जुड़ी हुई है। आदरणीय राजमाता ने उनकी आत्मकथा “राजपथ से लोकपथ” में तो लिखा भी है वे जयविलास महल में ही अंचल के विद्यार्थियों हेतु विश्वविद्यालय बनाना चाहती थीं।

आप से मेरा आग्रह है कि महल परिसर में चलने वाले सरस्वती शिशु मंदिर से मेरे जैसे सामान्य परिवारों के हजारों बच्चों ने शिक्षा प्राप्त की है और हजारों बच्चे आज भी यहां से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जाहिर है यह विद्यालय आपके पूर्वजों द्वारा बच्चों के विद्यार्जन हेतु आरंभ किया गया था। आपके द्वारा महल परिसर स्थित इस शिक्षा भवन को खाली कराने से आशंका है कि यह शिक्षा मंदिर बंद न हो जाए जो कि शिक्षार्थियों के लिए गहरा आघात होगा और आपकी पूज्य दादी के सपनों पर एक गहरी चोट भी होगी।

पत्र के अंत में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा है कि मेरा आपसे निजी तौर पर सविनय आग्रह है कि आप अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का प्रयास करें और सरस्वती शिशु मंदिर परिसर को यथावत रहने देवें। पुनश्च आत्मीय निवेदन है कि यह पत्र मैं आपको विशुद्ध पूर्व विद्यार्थी के नाते लिख रहा हूँ इसे किसी भी प्रकार के राजनीतिक संदर्भ या अर्थों में व्याख्यायित करने का प्रयास नहीं किया जाए।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News