Mon, Dec 29, 2025

BJP जिला अध्यक्ष के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने किये सवाल, ऐसे कैसे होगी शराब बंदी?

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
BJP जिला अध्यक्ष के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने किये सवाल, ऐसे कैसे होगी शराब बंदी?

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भाजपा जिला अध्यक्ष (BJP District President) के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर इस समय हंगामा मचा दिया है। वीडियो में ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कथित तौर पर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ बैठे लोगों के हाथ में शराब के गिलास हैं।  इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर में हैं, उनकी मौजूदगी में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वो कुछ लोगों के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं , इसी बीच वो एक गिलास उठाकर पीते दिखाई दे रहे हैं।  कहा जा रहा है कि वो शराब है, उनके सामने रखी टेबल पर शराब के गिलास हैं , जो लोग उनके साथ बैठे हैं वो शराब पी रहे हैं।

ये भी पढ़ें – रेपो रेट की मार पड़नी शुरू, आईसीआईसीआई बैंक ने महंगी की ब्याज दरें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने भाजपा जिला अध्यक्ष के वायरल वीडियो पर सवाल उठाये हैं, उन्होंने ट्वीट किया – यह है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा। ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी (BJP District President Kamal Makhijani) का शराब पीते हुए का वायरल वीडियो, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी आपके जिलाध्यक्ष प्रदेश में ऐसे नशाबंदी का जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना महंगा, चांदी की भी कीमत बढ़ी, खरीदने से पहले देख लें रेट

उधर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमेन वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने भी ट्वीट कर सवाल किये हैं, उन्होंने ट्वीट किया – सुश्री उमा भारती जी, जवाब दीजिये….”शराबी जिला (ग्वालियर) अध्यक्ष से भाजपा का क्या है नाता, घर को ही बना डाला आहता!!”

ये भी पढ़ें – 78 ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव, यात्रियों को मिलेगा फायदा

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मुहिम छेड़े हुए हैं , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शराब को अच्छा नहीं मानते ऐसे में उनकी पार्टी  के जिला अध्यक्ष का वायरल वीडियो कई सवाल खड़े करता है।  इस मामले पर एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने जब कमल माखीजानी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने अभी वीडियो नहीं देखा, लोग मेरे पीछे पड़े हैं , मैं वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाऊंगा।  एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।  बहरहाल चुनावी दौर में सिंधिया की ग्वालियर में मौजूदगी के दौरान वायरल वीडियो ने राजनीति को गरमा दिया है।