कांग्रेस के साथ आये पार्षदों को मिला इनाम, एमआईसी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, मूल कांग्रेसी दरकिनार

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज अपनी एमआईसी (Gwalior MIC) की घोषणा कर दी। महापौर ने आज बुधवार को मेयर इन काउन्सिल (Gwalior Mayor in Council) सदस्यों की पहली सूची जारी की जिसमें 5 पार्षदों के नाम हैं। खास बात ये है कि इन पांच नामों में से केवल एक नाम कांगेस पार्षद का है बाकी वो निर्दलीय पार्षद हैं जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया और सभापति बनाने के लिए कांग्रेस का साथ दिया।

ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) के बालभवन कार्यालय में महापौर शोभा सिकरवार ने आज पत्रकारों के सामने अपने कैबिनेट यानि एमआईसी की घोषणा की। पहली सूची में पांच पार्षद शामिल किये गए है। गौरतलब है कि एमआईसी में अधिकतम 10 सदस्य होते है, शेष सदस्यों की सूची बाद में जारी की जाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....