MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

घर में मृत अवस्था में मिले सीएसपी, ब्रेन हेमरेज बना मौत का कारण

Written by:Mp Breaking News
Published:
घर में मृत अवस्था में मिले सीएसपी, ब्रेन हेमरेज बना मौत का कारण

ग्वालियर । जिले के विश्वविद्यालय सर्किल के सीएसपी आर सी भोज का आज निधन हो गया। वे अपने सरकारी आवास पर मृत अवस्था में मिले। बंगले के चौकीदार के मुताबिक जब वो सुबह साहब को उठाने गया तो उनके शरीर में हलचल नहीं थी। उन्हें तत्काल जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया गया है। पुलिस ने श्री भोज के परिजनों को उनके निधन की सूचना दे दी है। 

दतिया से हाल ही में ट्रांसफर होकर ग्वालियर ए आरसी भोज को सीएसपी विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी थी| सीएसपी भोज को 2 अप्रैल को बीते साल हुई हिंसा के चलते इस साल सुरक्षा इंतजाम में लगाया था| बीते रोज एसपी नवनीत भसीन, एएसपी पंकज पांडेय व् अन्य अफसरों के साथ सीएसपी आरसी भोज ने ठाठीपुर इलाके में सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया था| सीएसपी रात तकरीबन 11 बजे पुलिस लाइन स्तिथ बंगले पर पहुंचे, उनसे मिलने उनका चहेरा भाई आया हुआ था| दोनों ने रात को खाना खाया और सोने चले गए| आज सुबह वे अपने घर में मृत पाए गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया गया है। उनकी अचानक मौत से महकमे में हड़कंप मच गया है|