आग से 15 सौ बीघा गेहूँ की फसल जलकर ख़ाक

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने बाले चीनोर क्षेत्र के कई गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे लगभग पंद्रह सौ बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीण आग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान फ़ायर ब्रिगेड पर देर से पहुँचने का आरोप ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने नारेबाजी कर लगाया।

यह भी पढ़े…इन कर्मचारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, तैयार की जा रही है लिस्ट, भत्ते में होगी कटौती!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”