खेलते समय पानी के गड्डे में गिरा आठ वर्षीय मासूम, बचाने गए पिता की भी मौत

डबरा/सलिल श्रीवास्तव। माता पिता के लिए बच्चे ही उनका संसार होते हैं यदि बच्चों पर कोई मुसीबत आए, तो वह एक पल भी जाया ना करते हुए उस मुसीबत से उन्हें निकालने का प्रयास करते हैं। भले ही उसमें उनकी जान ही क्यों ना चली जाए ऐसा ही कुछ करहिया थाना क्षेत्र के मेहगांव में आज घटा जहां पानी के गड्ढे में अपने 8 साल के बच्चे को डूबता देख पिता उस गड्ढे में कूद गया और दोनों की जान चली गई, घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़े…थाने में हनुमान चौखट पर बाबा, मामला सुलझाने में लगी पुलिस


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”