सात लाख क़ीमत की देशी शराब पकड़ी, सिटी पुलिस की कार्रवाई

डबरा/सलिल श्रीवास्तव।
शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा तो ऐसे में शराब माफिया शराब को ब्लैक में बेचने और उसकी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं लॉकडाउन है के चलते जिन क्षेत्रों में दुकान नहीं खुली वहां पर शराब पहुंचाना और बेचने का सिलसिला लगातार जारी है ऐसी ही एक लोडिंग वाहन को डबरा की सिटी पुलिस ने बीती रात पकड़ा है जिसमें 150 पेटी देशी शराब भरी थी इसकी कीमत सात लाख बताई जा रही है।एसडीओपी उमेश तोमर ने बताया जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि शराब की एक गाड़ी भरकर ग्वालियर की तरफ जा रही है जिस पर थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने देर रात सिमरिया टेकरी पर एंबुश लगाया और गाड़ी को पकड़ लिया गाड़ी में 150 देशी शराब की पेटियाँ है जिनकी कीमत लगभग सात लाख बताई जा रही है शराब को पकड़ने में आरक्षक अबिनाश पटसारिया,१०० डायल के विनोद पचोरी,गौरब यादव,महेश तिवारी की महत्तबपूर्ण भूमिका रही।फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है कि शराब कहां से आई थी और कहां बिकने जा रही थी पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा जिनसे पूछताछ की जा रही है प्रथम द्रष्टया को जानकारी मिली है उसके अनुसार शराब दतिया जिले से आ रही थी और ग्वालियर जिले में भेजी जा रही थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News