Dabra News : देवी प्रतिमा खंडित, हिंदू संगठनों में आक्रोश

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। बीती रात्रि में आंतरी के विश्वकर्मा मोहल्ले में स्थित देवी प्रतिमा को खंडित करने के मामले में आज हिंदू समाज ने एकत्रित होकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

यह भी पढ़े…Singrauli News : केजरीवाल ने सिंगरौली में किया रोड़ शो, उमड़ा जनसैलाब

आपको बता दें की आंतरी क़स्बे के विश्वकर्मा मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिमा को 1 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उस समय खंडित कर दिया गया था, जब दोपहर के समय पुजारी अपने घर पर भोजन एवं विश्राम हेतु गए हुए थे, घटना को देखते हुए हिंदू समाज के लोग आक्रोशित हो गए और बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के साथ रात्रि में नगर में जुलूस निकाला गया और आज थाना प्रभारी और एसडीओपी से आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की कि 3 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो हिंदू समाज आंदोलन करेगा।

यह भी पढ़े…Koffee With Karan: मसालेदार बातों के साथ लौटे करण जौहर, सामने आई गेस्ट लिस्ट, ये स्टार्स आएंगे नजर

Dabra News : देवी प्रतिमा खंडित, हिंदू संगठनों में आक्रोश

प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार कर लिया जाएगा रैली में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव जिला मंत्री प्रदीप सिंह राजावत भूपेंद्र भार्गव देवेंद्र रजक अर्जुन चौहान रामसहाय पांडे विजय विश्वकर्मा अनिल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News