Dabra News : जब गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने आगे आए भाजपा जिलाध्यक्ष और तहसीलदार, पूरे गांव ने साथ उठा लिया जिम्मा

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। निराश्रित पीड़ितों का सहायक बनना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। आगजनी से पीड़ित की बिटिया का विवाह कर स्थानीय प्रशासन ने यह पुण्य  अर्जित किया है। 4 मई को आग लगने से बर्बाद हुए गरीब किसान और उसके परिवार के चेहरे पर बेटी के विवाह की खुशी देख बड़ी प्रसन्नता हो रही है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ( bjp district president kaushal sharma) ने कही।

यह भी पढ़े…अडानी ग्रुप : क्रिकेट की पिच पर उतरे अडानी, इस क्रिकेट लीग में उतरेगी अडानी की टीम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”