डबरा, सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर के करहिया थाना क्षेत्र के रिछारी कला गांव में बीती रात एक कलयुगी पुत्र ने अपने माता पिता पर लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें आज पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई और मां अभी भी मौत से जूझ रही है। आपको बता दें कि भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछारी कला में बीती रात 65 वर्षीय व्रद्ध के सबसे छोटे पुत्र नीरज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें – Bhopal News: स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की स्मृति में हुआ संगीत कार्यक्रम का आयोजन
इस विवाद के बाद नीरज ने शराब के नशे में माता विद्या बाई और पिता पूरन पर लाठियों से हमला बोल दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद अन्य भाई तुरंत ही वहां आ गए, तो नीरज मौके से भाग गया। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए करहिया थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भितरवार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यह भी पढ़ें – 11% DA वृद्धि के बाद अब MP कर्मचारियों की राज्य शासन से बड़ी मांग
जहां उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उचित उपचार हेतु ग्वालियर भेज दिया। जहां देर रात पिता पूरन की मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में कलयुगी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। विवाद के चलते रिछारी कला में पुत्र ने माता पिता पर लाठियों से हमला किया था जिसमें पिता पूरन की मौत हो गई है आरोपी फरार है शीघ्र से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।