Dabra News : 3 साल की बच्ची को ले जाते बुजुर्ग को लोगों ने पकड़ा, मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

Dabra News : ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के वार्ड क्रमांक 19 मीट मार्केट क्षेत्र में देर शाम एक अपराधी ने 3 साल की मासूम बच्ची को चोरी करने का प्रयास किया साथ ही मासूम के साथ गलत हरकत करते हुए एक बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसे डबरा सिटी थाने पहुंचा दिया जहां उसके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला

बता दें कि बीती देर शाम डबरा की मीट मार्केट क्षेत्र में एक बुजुर्ग द्वारा 3 वर्षीय मासूम को मासूम को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म के इरादे से ले जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे देख लिया और तत्काल भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल सलीम को पकड़ लिया गया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल बाबा को पकड़ कर सिटी थाने ले आए। वहीं आरोपी सलीम खान महोबा (उत्तर प्रदेश) का निवासी बताया जा रहा है और वह डबरा सर्किल में भीख मांग कर गुजारा करता है।

Dabra News : 3 साल की बच्ची को ले जाते बुजुर्ग को लोगों ने पकड़ा, मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद आरोपी सलीम खान के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया। बता दें कि सलीम काफी समय से यहां रह रहा है और भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता है। बीती रात इस घटना को अंजाम दिया तो किस्मत अच्छी थी कि पड़ोस के लोगों ने उसे देख लिया। वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।

वही मामले में डबरा सिटी थाना प्रभारी केपी यादव का कहना हैं कि महोबा उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति 3 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था। मोहल्ले वालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News