25 में से केवल दो ही जनपद सदस्य प्रमाण पत्र लेने पहुंचे, बाकी रहे नदारद

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद के बाद चुनावी नतीजे पहले ही आ चुके हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकारी घोषणा आज की गई, जिसमें नवनिर्वाचित 68 पंचायतों के सरपंचों और 25 जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

बताया जा रहा है कि 25 जनपद सदस्यों में से केवल दो ही जनपद सदस्य प्रमाण पत्र लेने पहुँचे, बाकी नदारद रहे, रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार दीपक शुक्ला ने प्रमाण पत्र वितरित किए, नवनिर्वाचित सरपंचों को प्रमाण पत्र, जनपद अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया में गायब हुए, 23 जनपद सदस्य, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी एवं मँजेश रिंकू ने प्रमाण पत्र लिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”