प्रशासन ने ठाना है अतिक्रमण हटाना है, डबरा को सुगम और सुंदर बनाना है

डबरा,डेस्क रिपोर्ट। डबरा में गत 2 दिनों से नगर पालिका डबरा और पुलिस द्वारा नगर प्रशासन के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि आज माधवराव सिंधिया चौराहे से लेकर शुगर मिल गेट तक सड़क को साफ स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्रवाई करते हुए नगर पालिका अमले ने शाम 5:00 बजे सिटी पुलिस बल के साथ शहर में सड़कों पर लगे हाथ ठेलों को हटवाया, साथ ही फुटपाथ पर रखे सामान को भी हटावाया। जिन लोगों द्वारा सड़क एवं फुटपाथ पर अवैध रूप से घेर कर सामान रखा गया था, उनके चालान भी काटे गए हैं। जिन लोगों ने चालान भरने में आनाकानी की उनका सामान भरकर नगर पालिका टीम द्वारा जप्त कर लिया गया।

यह भी पढ़े…CUET 2022 : UG में प्रवेश के लिए 2 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, नवीन अपडेट सहित जाने महत्वपूर्ण जानकारी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”