PFI पर कार्रवाई को लेकर दिग्विजय सिंह का तंज, RSS पर क्यों नहीं होता एक्शन?

ग्वालियर अतुल सक्सेना। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर RSS पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में मीडिया के सवाल पर PFI और RSS को एक दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने कहा कि जो धार्मिक उन्माद फैलाता है वो मेरी नजर में एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं एक दूसरे के पूरक हैं।

RSS और भाजपा (BJP) की मानहानि से जुड़े एक मामले में कोर्ट पेशी पर ग्वालियर (Gwalior News) पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के निशाने पर एक बार फिर संघ रहा। उन्होंने कहा कि जो संस्था रजिस्टर्ड ही नहीं है, जिसकी कोई मेम्बरशिप ही नहीं है, बैंक एकाउंट ही नहीं है उस संस्था के लोगों में मुझपर 7 राज्यों में मेरे विरुद्ध मानहानि केस लगाए हैं, इनकी कैसी मानहानि?


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....