राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की मांग पर दिग्विजय सिंह का वीडी शर्मा पर पलटवार, RSS पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने कहा वीडी शर्मा जी थोड़ा बहुत इतिहास देख लें, जब भारतीय संविधान को लागू किया गया, उस समय आरएसएस ने उसका खुलकर विरोध किया, उसकी प्रतियां जलाईं., उनको याद नहीं है क्या?

Atul Saxena
Published on -

Digvijay Singh targets RSS: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा राहुल गांधी को महू आने से पहले बाबा साहब से माफ़ी मांगने की मांग पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कांग्रेस बाबा साहब का सम्मान करती है संविधान का पालन करती है, जबकि भाजपा का इतिहास सबको पता है इसलिए वे पहले संविधान और इतिहास पढ़ लें, दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर भी निशाना साधा।

अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकत की और उनसे संविधान बचाओ यात्रा की महत्व समझाते हुए उसमें शामिल होने की अपील की, मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हैं, इस बार तो राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने उनका अपमान किया हमने प्रधानमंत्री से उनपर एक्शन लेने उनका इस्तीफा लेने की मांग की लेकिन भाजपा हमेशा ऐसे लोगों के साथ होती है जो बाबा साहब का अपमान करते हैं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान की निंदा की 

उन्होंने संघ प्रमुख  मोहन भागवत के सच्ची आजादी को लेकर दिए बयान पर कहा, मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ, उन्होंने देश के लाखों करोड़ों लोगों की भावनाओं का अपमान किया है, दिग्विजय सिंह ने कहा शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद,  गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे लोग जिन्होंने देश के लिए शहादत दी, महात्मा गांधी जिन्होंने पूरा जीवन  आजादी की लड़ाई में लगा दिया ये उनका अपमान है।

संघ प्रमुख के बयान को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया 

दिग्विजय बोले, वर्षों तक पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल ने संघर्ष किया, पंडित जवाहर लाल नेहरू का पूरा परिवार जेल में था, उनके माता, पिता पत्नी, बेटी सब जेल में थे तो ये अपमान है ये उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की लाठियां खाई, गोलियां खाई।

दिग्विजय बोले मोहन भागवत को माफी मांगना चाहिए

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब आरएसएस के लोग ब्रिटिश हुकूमत का साथ दे रहे थे और मुस्लिम लीग के साथ सरकारें बना रहे थे, हिंदू महासभा के लोग उनके साथ थे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी खुद डिप्टी चीफ मिनिस्टर थे बंगाल में, उन्होंने देश के लोगों का अपमान किया है, मोहन भागवत जी को माफी मांगना चाहिए।

राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की मांग पर ये बोले दिग्विजय 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में महू में संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा बाबा साहब से माफ़ी मांगने की मांग के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया उन्होंने कहा, पहली बात तो वीडी शर्मा जी से पूछना चाहता हूं कि भारतीय संविधान पढ़ा भी है? वे बताएं भारतीय संविधान की कौन सी धारा का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है?

BJP पर संविधान बदलने के लगाये आरोप 

उन्होंने कहा संविधान की प्रस्तावना में ही है धार्मिक रूप से सद्भाव रहेगा, लोगों में भाईचारा रहेगा,  लोगों को न्याय मिलेगा इसलिए आप उसे पढ़ लीजिए..उसका हम लोगों को पूरा का पूरा पालन करना चाहिए, कांग्रेस पार्टी करती है लेकिन  भाजपा उसका पालन नहीं कर रही है, भाजपा के तो अनेक लोग कह चुके हैं कि हम इसको चेंज करेंगे, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एक आयोग का गठन भी हो गया था।

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दी ये सलाह 

उन्होंने कहा जिसको भारतीय संविधान में भरोसा नहीं है, वह बाबा साहब की भावनाओं को नहीं समझ पा रहा है, वीडी शर्मा जी थोड़ा बहुत इतिहास देख लें, जब भारतीय संविधान को लागू किया गया, उस समय आरएसएस ने उसका खुलकर विरोध किया, उसकी प्रतियां जलाईं., उनको याद नहीं है क्या?

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News