मानहानि मामले में ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय का बड़ा बयान, बोले- BJP के कई बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में, मोदी की यात्रा पर भी कसा तंज

BJP worker Mahakumbh Bhopal:  मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह आज मानहानि के एक मामले में ग्वालियर पहुंचे, उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा हमेशा मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश करती है लेकिन कामयाब नहीं होती, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वे समझते हैं कि वो शिवराज और उनके मंत्रियों के पाप धो देंगे तो ऐसा नहीं होने वाला, उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में हैं वो भाजपा की हार देख रहे हैं।

मानहानि मामले में ग्वालियर कोर्ट में पेश हुए दिग्विजय सिंह 

भाजपा और आरएसएस को पाकिस्तान और आईएसआई का एजेंट बताने वाले बयान वाले मानहानि केस में बयान दर्ज कराने के लिए दिग्विजय सिंह आज ग्वालियर पहुंचे , उन्होंने जिला न्यायालय पहुंचकर पेशी पूरी की और फिर दतिया निकल गए, इससे पहले उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के नेता हमेशा मेरे बयानों को तोड़ मरोड़कर मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश करते हैं लेकिन आज तक मुझपर एक भी मानहानि मामला साबित नहीं कर पाए।

पीएम मोदी की भोपाल यात्रा पर दिग्विजय ने कसा तंज, बोले भाजपा की हार तय है 

प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा बौखलाई हुई है, मोदी जी समझते हैं कि वो शिवराज और उनके मंत्रियों के पाप को वे धो देंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा,  जनता मन बना चुकी है भाजपा को हराने का, इस बात के संकेत भाजपा के नेताओं को भी हो गए है बहुत से बड़े नेता कांग्रेस में घुसने की कोशिश कर रहे हैं वो भाजपा की हार देखते हुए परेशान हैं।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News